अलीगढ़ व बिजनौर में हुए सड़क हादसों में आठ की मौत

खड़े कैंटर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की गई जान

अलीगढ़ व बिजनौर में हुए सड़क हादसों में आठ की मौत

  • एक अन्य सिपाही शेरपाल गंभीर रूप से घायल
  • बिजनौर में मजदूरी पर निकले तीन लोगों को कार ने रौंदा

अलीगढ़/बिजनौर। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे एक बार फिर जीवन का बड़ा संकट बनकर सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य के दो जिलों-अलीगढ़ और बिजनौर-में अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल आठ लोगों की जान चली गई। अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों और एक कैदी को ले जा रही वैन खड़े कैंटर से टकरा गई, वहीं बिजनौर में मजदूरी पर निकले तीन बाइक सवारों की एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई।अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

फिरोजाबाद से गैंगस्टर के आरोपित कैदी गुलशनवर को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर ले जा रही पुलिस वैन, बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर खड़े एक कैंटर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में पुलिस उपनिरीक्षक रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, वाहन चालक चंद्रपाल और कैदी गुलशनवर की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य सिपाही शेरपाल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक ने हादसे की पुष्टि की।इसी दिन बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में तीन बाइक सवारों की जान चली गई।

सियालु नगंला गांव से मजदूरी के लिए निकले नूर साहब (60), शाहिद (50) और नूर आलम (28) को एक तेज रफ्तार एको कार ने ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दी।घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर मारने वाली कार हीमपुर दीपा जा रही थी। कार में सवार लोग भी घायल हुए, लेकिन वे इलाज के लिए कहां गए, इसका पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां