होटल में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

 कई झुलसे, बचाव कार्य जारी

होटल में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

  • कोलकाता होटल हादसे पर पीएम ने दुख जताया, आर्थिक मदद की घोषणा
  • होटल में रखा गया था ज्वलनशील पदार्थ: ममता बनर्जी
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख की सहायता का किया ऐलान

कोलकात। कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित मछुआ फलपट्टी इलाके में एक होटल में मंगलवार रात लगी भीषण आग में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बेहद दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की मुआवजे की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि जिस होटल में आग लगी, वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ जमा था, जिससे आग तेजी से फैली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  भीषण आग से हुई जानमाल की क्षति पर जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री इन दिनों अक्षय तृतीया के अवसर पर दीघा में हैं, लेकिन उन्होंने घटना के बाद से ही स्थिति पर लगातार नजर रखी। बुधवार सुबह उन्होंने कहा कि होटल में रखे गए ज्वलनशील पदार्थों के कारण ही यह त्रासदी घटी। मैंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से 99 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसमें स्थानीय लोगों की भी अहम भूमिका रही।

उधर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस हादसे पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि घटना की गहराई से जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई डीसी सेंट्रल कर रहे हैं। 11 सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही बुधवार को फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। किन कारणों से समय रहते लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका और क्या होटल प्रबंधन की ओर से कोई लापरवाही हुई थी।

पुलिस के मुताबिक इस अग्निकांड में जिन 14 लोगों की जान गई, उनमें 11 पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। अब तक आठ शवों की शिनाख्त हो चुकी है, बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। वहीं इस हादसे में 13 लोग झुलसे हैं। जिनमें 12 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक का इलाज जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
कोलकाता । बादलों की गरज के साथ गुरुवार शाम आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान बेहाला के पर्णश्री में...
वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप 
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भयानक आंधी-बारिश