दो बसें व एक ट्रक भिड़ंत, एक यात्री की मौत, दर्जन भर घायल

दो बसें व एक ट्रक भिड़ंत, एक यात्री की मौत, दर्जन भर घायल

बांदा। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। चित्रकूट से आगरा की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और किलोमीटर संख्या 62 के पास रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया। सामने से आ रही एक बस ने समय रहते ब्रेक लगाकर टक्कर टाल दी, लेकिन उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बस ने आगे वाली बस को पीछे से टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में चित्रकूट निवासी एक यात्री जनपद चित्रकूट के राजपुर निवासी सुग्रीव सोनकर (45) पुत्र मिठाई लाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। अधिकतर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीमेंट लदा ट्रक चित्रकूट की ओर से आ रहा था। ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने से ट्रक बेकाबू होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। घटना के बाद पीआरवी और स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को पुन: सामान्य किया। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल