जवान का आज होगा अंतिम संस्कार, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
पलवल। जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान बलिदान हुए हरियाणा के जवान दिनेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर लाया जाएगा। यहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पलवल के मोहम्मदपुर गांव के 32 वर्षीय जवान दिनेश कुमार शर्मा ने बुधवार को पुंछ में ड्यूटी के दौरान देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना गोलीबारी का जवाब देते वक्त दिनेश एक बम धमाके में घायल हो गए थे। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना ने उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी थी।
जवान के पिता दयाराम ने बताया कि उनका बेटा 2014 में सेना में भर्ती हुआ था। हाल ही में उन्हें लांस नायक के पद पर प्रमोशन मिला था। 5 भाइयों में सबसे बड़े दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। उनके दो छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में हैं। कपिल की पोस्टिंग जम्मू और हरदत्त की मध्यप्रदेश के जबलपुर में है। शहीद की पत्नी सीमा पलवल में वकील हैं और परिवार के साथ रहती हैं। उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है। सीमा गर्भवती भी हैं। पति की शहादत की खबर से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मोहम्मदपुर के सरपंच भूपराम ने गुरूवार को बताया कि युद्ध जैसे हालात के चलते हवाई सेवाएं बंद हैं इसलिए शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से सड़क मार्ग के जरिए पलवल लाया जाएगा। गांव में शहीद के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
टिप्पणियां