छात्र छात्राओं ने किया बीएसए कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण 

छात्र छात्राओं ने किया बीएसए कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण 

 

बदायूं। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदायूॅ का शैक्षिक भ्रमण संविलियन विद्यालय उसहैत के छात्र छात्राओं ने किया। बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चों को सम्पादित होने वाले बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाएं निशुल्क ड्रेस, जूता मोजा, पाठ्य-पुस्तक एवं दिव्यांग बच्चों हेतु प्रदान की जा रहीं विभिन्न सुविधाओं से परिचय जानकारी दी। बीएसए ने बच्चों को विभिन्न पटल पर ले जाकर उन्हें समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा में आनलाइन कार्यों के बारे में जानकरी कराई गयी। बीएसए ने कहा कि सही दिशा एवं पूर्ण मनोयोग से शिक्षा को प्राप्त कर देश की विभिन्न सेवाओं में योगदान करेंगे तथा देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हुए देश के निर्माण में योगदान करें। बच्चे कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ कार्यालय का भ्रमण कर उत्साहित दिखे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां