आतंकवादियों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए सेना व सरकार के हर निर्णय के साथ एकजुट है विपक्ष- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने सर्वोच्च देशहित में सेना के शौर्य को बताया अभिवादन योग्य

आतंकवादियों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए सेना व सरकार के हर निर्णय के साथ एकजुट है विपक्ष- प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कांग्रेस और समूचा विपक्ष भारतीय सेना और सरकार के हर निर्णय के साथ है। उन्होनें कहा कि समूचा देश और विपक्ष पहलगाम की आतंकवादी घटना मे शामिल एक एक आतंकियों को चुन चुन कर जमींदोज करने के लिए सेना और सरकार के हर कदम का एकजुट समर्थन लगातार जारी रखे हुए है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने अदम्य साहस व शौर्य के साथ सैन्य कार्रवाई में आतंकवादी स्थलों पर ही प्रहार किया है। उन्होने कहा कि देश और कांग्रेस को सेना पर पूरा भरोसा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक और कांग्रेस वर्किग कमेटी के जरिए पार्टी का अभिमत मजबूती के साथ भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई के मजबूत समर्थन में है। उन्होने कहा कि आतंकवाद और इसको प्रश्रय देने वाली हर ताकत को कुचलने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष पूरी तरह से सर्वोच्च देश हित में सरकार और सेना के हर कदम का समर्थन करने के लिए भी पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद को नेस्तनाबूत करने के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाया है उसका समूचा देश खुले दिल से अभिवादन कर रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सेना व सरकार के समर्थन का मजबूत ऐलान किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के द्वारा निर्दोष लोगों को परोसी गयी पीड़ा को अनुभव करते हुए पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह पर्यटकों को शहीद करने के गुनाहगारों को कठोर से कठोरतम सजा दिलाने के लिए भारतीय सेना के द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम का मजबूत समर्थन व विश्वास जारी रखेगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान गुरूवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ओटीटी प्लेटफार्म से सभी पाकिस्तानी कंटेंट हटाने के निर्देश ओटीटी प्लेटफार्म से सभी पाकिस्तानी कंटेंट हटाने के निर्देश
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर चल रहे उनके वेब सीरीज, डिजिटल सामग्री...
सेना की कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी ढेर
मांद में घुसकर मारता है नया भारत: योगी
डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुरू की ‘माइंड मैराथन क्विज’, युवाओं को बना रहे सिविल सेवा के लिए तैयार
द मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण का प्रयास,
अवैध निर्माण पर एलडीए का जेई निलंबित,बिल्डर पर एफआईआर दर्ज 
फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट से कैंटीन में लगी आग