अधिवक्ता हितों के लिए मजबूत संघर्ष की प्रत्याशियों ने भरी हुंकार

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर हुए दक्षता भाषण में भारतीय सेना के शौर्य को लेकर गूंजता दिखा जयघोष

अधिवक्ता हितों के लिए मजबूत संघर्ष की प्रत्याशियों ने भरी हुंकार

लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील पार्क मे गुरूवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव के ठीक एक दिन पहले हुए प्रत्याशियों के परम्परागत दक्षता भाषण में चुनावी गहमागहमी का माहौल दिखा। दक्षता भाषण की शुरूआत व अन्त में अधिवक्ताओं ने आपरेशन सिन्दूर को लेकर भारत माता के साथ सेना का गगनभेदी जयघोष किया। वहीं प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के मान सम्मान व हितांे के लिए हुंकार भी भरी। दक्षता भाषण के दौरान अधिवक्ताओं से खचाखच भरे पार्क में अधिवक्ता साथी प्रत्याशियों का तालियों की गडगडाहट के बीच जमकर उत्साहवर्धन भी करते दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र व संचालन महामंत्री विकास मिश्र ने किया। चुनाव समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अधिवक्ताओं को मतदान को लेकर बनाई गयी नियमावलियों तथा प्रबन्धों को लेकर बिंदुवार जानकारियां प्रदान की। उन्होनें यह भी बताया कि मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने स्वागत तथा संरक्षक वीरेन्द्र सिंह ने आभार जताया। अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर लड़ रहे प्रत्याशियों ने दक्षता भाषण में तहसील व दीवानी न्यायालय परिसर में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर भी साथियों का दिल जीतने का भरसक प्रयास किया। दक्षता भाषण को सुनने बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं को प्रत्याशियों के द्वारा रखे गये मुददों को लेकर खासी दिलचस्पी दिखी। दक्षता भाषण की शुरूआत में अधिवक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारत माता के साथ सेना का जयघोष किया। समापन में भी अधिवक्ताओं का जोश भारतीय सेना के शौर्य व सफलता को लेकर ओतप्रोत दिखा। वहीं आज शुक्रवार को होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए प्रातः आठ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी। मतगणना के ठीक बाद चुनाव परिणामों की घोषणा भी होगी। इस मौके पर चुनाव समिति के शिवाकांत उपाध्याय, अजय शुक्ल गुडडू, कमलेश त्रिपाठी, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, करूणाशंकर मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, वीरेन्द्र सिंह, रामलगन यादव दक्षता भाषण के आयोजन के प्रबंधन में मशक्कत करते दिखे। इधर संयुक्त अधिवक्ता संघ के आज होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी कड़ी की गयी है। नगर में अधिवक्ताओं के चुनाव को देखते हुए भारी वाहनों का नेशनल हाइवे पर रूटडायवर्जन भी प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि चुनाव को लेकर सर्किल के थानों के अलावा एक सेक्शन पीएसी भी एहतियातन तैनात की गयी है। परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया जाएगा।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रदेश में पहली बार गांवों में एफ०डी०आर० तकनीक से बन रही सड़कें प्रदेश में पहली बार गांवों में एफ०डी०आर० तकनीक से बन रही सड़कें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों को एफ डी आर तकनीक से...
 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में यात्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला
बस के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत
बुढ़मू में जमीन विवाद में बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर
मौरंग खदानों पर छापेमारी कर अवैध खनन पट्टाधारकों पर 3.47 करोड़ का जुर्माना
अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार