डीएम की अध्यक्षता में ड्रेनो की सफाई की कार्य योजना के अनुमोदन से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में ड्रेनो की सफाई की कार्य योजना के अनुमोदन से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर,08 मई 2025(सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद की ड्रेनो की सफाई की कार्य योजना अनुमोदित की गयी। जिसके अन्तर्गत जनपद की 62 अदद ड्रेनो जिसकी लम्बाई 319.28 किमी है। इन ड्रेनों के अतिरिकत जो ड्रेन विभागीय मद से नही करायी जाएगी उनका कार्य मनरेगान्तर्गत कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यो को बरसात के पूर्व कराने के निर्देश दिये गये जिससे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या न रहे। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज खंड राकेश गौतम, सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड खलीलाबाद पी0के0 मौर्य, सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड-2 अपर्णा कटियार सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां