चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया उद्घाटन, सभासद ने किया स्वागत
बदायूं। गुरुवार को चेयरपर्सन फात्मा रजा ने घंटाघर से छह सड़का तक हॉटमिक्स सड़क एवं मोहल्ला चाहमीर व नागरान में मढई चौक रोड से शकील रोड तक हॉटमिक्स सडक का फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर पालिका ने 12 लाख 27 हजार 451 रुपये की लागत से दो सड़को का निर्माण कराया है। चेयरपर्सन ने इस सडक को जनता को समर्पित किया है।
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने कहा कि अपने अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान का हर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक पालिका में बजट रहेगा तब तक शहर का विकास होता रहेगा। बताया कि इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सभासद अनमिका शुक्ला ने शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद ग्रीश शुक्ला, अनवर खां, कनीज फात्मा, धन श्याम वर्मा, राधे श्याम साहू, हिमांशू वैश्य, प्रदीप वैश्य, आरती शर्मा, रूची, विमला, कमाल उददीन, फिरोज अंसारी, आसिफ खां, जाकिर अंसारी, फैसला अंसारी, जावेद, इमरान, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, लिपिक नवैद इकबाल गनी, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां