युवक ने तीस्ता नदी में कूदकर की आत्महत्या

युवक ने तीस्ता नदी में कूदकर की आत्महत्या

सिलीगुड़ी  । सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है। मृतक का नाम तापस साहा है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड के घोघोमाली इलाके का निवासी था।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, तापस गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब काम के लिए घर से निकला था। लेकिन तापस अपनी बाइक, मोबाइल और पर्स घर पर ही छोड़ दिया था। जिससे उसकी पत्नी को शक हुआ और जब उसने मोबाइल की जांच की तो उसमें एक मैसेज मिला। जिसमें लिखा था "मैं अब और दबाव नहीं झेल सकता हूं"। जिसके कुछ देर बाद तापस ने अज्ञात नंबर से फोन करके अपनी पत्नी को बताया कि वह आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद फोन कट कर दिया। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। तापस के परिजन आनन-फानन में आशीघर पुलिस चौकी पहुंची और इसकी जानकारी दी। कुछ घंटे बाद परिवार को पता चला कि तापस ने सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज से तीस्ता में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना सामने आते ही परिवार में मातम पसर गया। बाद में शव को सेवक से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया।

उल्लेखनीय है कि तापस की शादी छह माह पहले ही हुई थी। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पारिवारिक अशांति के कारण तापस ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां