'विकसित भारत संकल्प' यात्रा का मकसद भारत को विकसित बनाना: वीके सिंह
गाजियाबाद। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने रविवार को नगर पंचायत कार्यालय डासना में ''विकसित भारत संकल्प'' यात्रा कार्यक्रम में वरिष्ठजनों से चर्चा और संवाद किया। साथ ही अनेकों योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पेंशन योजना इत्यादि से लाभार्थियों को जोड़ा और शुभकामनाएं दी।
जनरल सिंह ने जन जागृति के संकल्प को सुदृढ करने वाली इस यात्रा में कहा कि यह यात्रा भारत को विकसित बनाना और देशवासियों को खुशहाली व समृद्धि से जोड़ना है। बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई। तमाम योजनाओं से हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारा और निरंतर लोगों का जीवन बेहतर बना है। आज किसी बहन-बेटी को पानी के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ता है, बल्कि नल से जल योजना से हर घर तक पानी पहुंचाने का भागीरथ 70 सालों में पहली बार नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा ही किया गया। इसके साथ केंद्रीय मंत्री ने लोगों को इस जनअभियान में जुड़कर आमजन को जागरूक करने और अन्य नागरिकों को मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें और इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ दिलाने में सहायक बनें।
कार्यक्रम में धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर, डासना नगर पंचायत की चेयरमैन बागे जहां, प्रतिनिधि डॉ मुजाहिद हुसैन बाबू भाई, भजपा नेत्री रानी नफीस पाशा समेत सभी क्षेत्रीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां