वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा नहीं बल्कि जीवनदायिनी: डीआरएम
विभिन्न रेलवे स्टेशनों व कार्यालय परिसरों में भी कार्यक्रम किये गये
लखनऊ। एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कैम्पस में भी पौधरोपण किया गया। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एडीआरएम नीलिमा सिंह व शूरवीर सिंह चौहान सहित सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पुनीत पहल में सहभागिता निभाई।
डीआरएम ने कहा कि वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा नहीं बल्कि जीवनदायिनी छाया हैं। मातृशक्ति को समर्पित यह पहल हमें पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्व की याद दिलाती है। हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर भावी पीढ़ी को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना होगा।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और कार्यालय परिसरों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्टेशन अधीक्षकों, अन्य विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय कर्मचारियों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया।
टिप्पणियां