सफारी सवार युवकों ने दरोगा से की हाथापाई

सफारी सवार युवकों ने दरोगा से की हाथापाई

लखनऊ। सरोजनी नगर में एक दरोगा को हूटर बजाने से रोकना महंगा पड़ गया। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे सरोजनी नगर थाने के उपनिरीक्षक अंकित बालियान अमौसी गांव स्थित पुलिस बूथ पर तैनात थे। इसी दौरान एक सफारी चालक लगातार हूटर बजाने लगा। 

उपनिरीक्षक ने जब चालक को रोका और पूछताछ की। शराब के नशे में धुत चालक और उसका साथी भड़क गया। दोनों ने दरोगा से गाली-गलौज की और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान दरोगा की वर्दी का बैज भी टूट गया। आरोपी सफारी चालक की पहचान गंगानगर निवासी शोभित कश्यप के रूप में हुई। 

उसका साथी अमौसी का रहने वाला शिवम रावत है। शोभित कभी खुद को वकील, कभी पत्रकार और कभी किसान नेता बताकर दरोगा को धमकी दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हूटर वाली सफारी को सीज कर दिया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां