प्रयागराज : सड़क हादसे में लेखपाल की मौत
प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के बींदा गांव के समीप मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार लेखपाल की अचानक डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के बड़ी बगिया लाला की सराय निवासी अखिलेश सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय बेचू सिंह वर्तमान में भदोही तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत था। वह मंगलवार को ड्यूटी जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले।
रास्ते में हण्डिया थाना क्षेत्र के बींदा गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल अचानक डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ही मौत हो गई।
पुलिस टीम लेखपाल के जेब से मिले आई कार्ड से भदोही तहसील एवं परिवार को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि वह मूलत: बिहार के निवासी थे। वह अपनी पत्नी बंदना और दो बच्चों के साथ यहां अपने निजी आवास में रहते थे। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।
टिप्पणियां