गौरी गांव में नगर निगम ने अवैध कब्जा हटाया

गौरी गांव में नगर निगम ने अवैध कब्जा हटाया

लखनऊ। मंगलवार को गौरी गाँव, तहसील सरोजनी नगर में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए। यह कार्रवाई नगर आयुक्तगौरव कुमार के निर्देश पर की गई है।

जानकारी के मुताबिक़ गौरी गांव नगर निगम की संपत्ति पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्लॉटिंग कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान कुल 0.373 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई। यह भूमि बाजार दर के अनुसार लगभग छह करोड़ तीन लाख रुपये मूल्य की आंकी गई है। इस ज़मीन पर प्लॉटिंग कर विक्रय की तैयारी चल रही थी, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा था, बल्कि शहर की विकास योजनाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां