बेटियां बनी रही अव्वल, रिजल्ट देख हुआ मन प्रफुल्लित

बेटियां बनी रही अव्वल, रिजल्ट देख हुआ मन प्रफुल्लित

 

बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100 फीसद रहा। इसमें कक्षा 10 की छात्राएं हनीफा जमाल ने 97.2 फीसद के साथ प्रथम स्थान, कनक चौधरी ने 95.4 फीसद के साथ द्वितीय स्थान, खुशी नूर ने 87. 8 फीसद के साथ तृतीय स्थान, सारिया फिरोज ने 85.6 फीसद के साथ चतुर्थ स्थान तथा वैष्णवी ने 84 फीसद के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा हनीफा जमाल ने  गणित तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान तथा उप प्रधानाचार्या  डॉ दीपशिखा पंत ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। तथा निरंतर इसी तरह प्रगति करने  और कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां