सीबीएसई रिजल्ट: मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये रहा मंगलकारी
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज व आरएलबी के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन
लखनऊ। जेठ माह का पहला मंगलवार लखनऊ के तमाम मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये काफी मंगलकारी साबित हुआ, जबकि कुछ को निराशा हुई मगर वो अपने शिक्षकों और अभिभावकों के उत्साहवर्धन के बाद आगे और कड़ी मेहनत को प्रेरित होते दिखे। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार के दिन ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें राजधानी के अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ ही लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के विद्यार्थियों ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया।
इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 1207 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें सीतापुर शाखा के वंश शुक्ला ने 99.20 फीसद अंक प्राप्त किया, गोमती नगर शाखा की अनुभूति वर्मा ने 97.80 फीसद, विद्युत शर्मा व अभिनव पांडे ने 97.60 फीसद अंक अर्जित किए। आम्रपाली योजना शाखा की अनुष्का गौतम औरं आयशा मोहम्मद खान ने 96.80 फीसद जबकि वृंदावन शाखा की आकांक्षा तिवारी ने भी 96.80 फीसद अंक हासिल किये। 10वीं में आम्रपाली योजना शाखा की मेंनहा सिंह ने 98.40% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
गोमती नगर शाखा की उनेजा शकील ने 98 फीसद अंशुमान सिंह ने फीसद आम्रपाली योजना के मोहम्मद आजम अल्वी ने 95.80 फीसद और अनिमेष मिश्रा ने 95.80 फीसद अंक प्राप्त किए।
इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एसपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को बधाई दी और बोले कि सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह समय बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर ध्यान केंद्रित कर तैयारी करने का है। इसी क्रम में रानी लक्ष्मी बाई शिक्षण संस्थान के मेधावी बच्चों ने सीबीएसई बोड परीक्षा में आशातीत प्रदर्शन करते हुए अपने टीचर्स, स्कूल और पैरेंट्स का नाम रौशन किया। वहीं संस्थान प्रबंधन ने बच्चों के इस शानदार सफलता पर प्रशंसा की।
टिप्पणियां