साज़िश रचकर तीन युवकों को दुष्कर्म के झूंठे मामले में फंसाने वाली गैंगेस्टर युवती गिरफ्तार
गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन लोगों पर साज़िश रचकर दुष्कर्म के झूंठे मामले में फंसाया है। पुलिस ने जांच के बाद तीनों युवकों को निर्दोष बताया है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आठ मईं को युवती ने थाना मधुबन बापू धाम में एक रिपोर्ट दर्ज कराई । उसने आरोप लगाए थे कि विनीत गर्ग व अन्य लोगों ने पूर्व में खाने में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शाेषण किया है। उसकी वीडियाे व फाेटाे भी बना ली है। वीडियो को लेने के लिए युवती को विनीत गर्ग ने पहलवान ढाबा पर मिलने के लिए बुलाया था। विनित गर्ग दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर इन्होने कहा गाड़ी में अंदर आ जा अपनी वीडियो व फोटो ले ले। वादी गाड़ी के अंदर चली गयी। जहाँ पर विनीत गर्ग ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ बलात्कार कर मधुबन बापूधाम जंगल में फेंक दिया, के आरोप अंकित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि विवेचना में वादिया के 180 बीएनएसएस के बयान कराये गए और मेडिकल कराया गया। जिसमें चिकित्सक ने मेडिकल से युवती के साथ कोई आन्तरिक बाह्य चोट नहीं दर्शायी गयी है और न ही किसी जोर जबरदस्ती के निशान शरीर पर पाये गये। युवती के 183 बीएनएसएस के बयान न्यायालय के समक्ष किये गये। जिसके बयानों के अवलोकन से घटना के समय व 183 बीएनएसएस के बयानों से भिन्नता पायी। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो सीसीटीवीवी में घटना के समय वादिया पहलवान ढाबे पर आती हुई दिखाई दी है, जिसके द्वारा वहाँ पर अकेले ही खाना खाया गया है तथा खाना खाने के बाद युवती होटल से बाहर अकेली निकली है। कोई उसके साथ नहीं निकला और न ही किसी नें उसको गाड़ी में बैठाया है। नामजद आरोपियों की सीडीआर निकलवायी गयी तो 05 मई को रात्रि में घटना के समय वादिया एवं प्रतिवादी की लोकेशन एक साथ नहीं है। दोनों के लोकेशन अलग अलग स्थान की है। जिससे यह प्रमाणित होता है कि वादिया ने सोच समझकर प्रतिवादी को फंसाकर पैसा वसूलने के लिए झूठा अभियोग पंजीकृत कराया है। युवती को सदरपुर गेट चौकी क्षेत्र बापूधाम के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती के खिलाफ कोतवाली व अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे गैंगेस्टर एक्ट में भी निरुद्ध किया जा चुका है।
टिप्पणियां