स्वच्छता में लापरवाही पर पच्चीस हजार का जुर्माना

अवैध ट्रालियों पर भी कार्रवाई

स्वच्छता में लापरवाही पर पच्चीस हजार का जुर्माना

लखनऊ। स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज यादव ने मंगलवार को वार्ड न्यू हैदरगंज द्वितीय के मलपुर चौकी पक्काबाग से न्यू हैदरगंज पुलिया तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग के दोनों ओर कूड़ा, झाड़ियां तथा नालियों में पॉलीथीन एवं सिल्ट जमा थी। अधिकारी को जानकारी हुई की जगह की नियमित सफाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही नियुक्त किया गया सफाईकर्मी भी अनुपस्थित मिला। 

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एस.एस. सर्विसेस पर अंतिम चेतावनी के साथ पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में पुनः निरीक्षण के दौरान किसी भी क्षेत्र में गंदगी पाई गई, तो संस्था को वार्ड से कार्यमुक्त करने हेतु नगर आयुक्त को संस्तुति पत्र भेजा जाएगा। सआदतगंज वार्ड में स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक तथा लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के अंतर्गत सरीपुरा, कनक सिटी, सोना भट्टा सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही रिक्शा ट्रालियों एवं ठेलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 4 अवैध रिक्शा ट्रालियां जब्त की गईं। इन रिक्शा ट्रालियों के चालकों के नाम जमाल और जमील बताए गए हैं। सभी जब्त रिक्शा ट्रालियां मलपुर स्थित निगम की पार्किंग में जमा कराई गई हैं। जब्ती की कार्रवाई का जीपीएस लोकेशन एवं फोटोग्राफ भी दस्तावेज के रूप में सुरक्षित किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां