सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में ओबरा डैम के पास स्थित पनारी गांव में एक पेड़ पर एक प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। चोपन थानाध्यक्ष विजय चौरसिया के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग चार बजे चोपन थाना क्षेत्र के ओबरा डैम के पास स्थित पनारी ग्राम पंचायत के टोला गडवानी नीमडाड के किनारे तेंदु के पेड़ में दुपट्टा एवं गमछा के सहारे प्रेमी युगल की जोड़ी लटकता हुआ देखा गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दोनों शव को नीचे उतरवाया। दोनों शव की पहचान अशोक खरवार (19) पुत्र स्व0 रूप नारायन व युवती सीता कुमारी (18) पुत्री राम सागर खरवार के रूप में हुयी। बताया जा रहा है कि दोनों का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी जैसे गांव में फैली पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव के पास पेड़ के नीचे मछली और चावल रखा हुआ था। चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया अपने टीम व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं। शव को कब्जे में लेकर स्वजनों के तहरीर पर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां