सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
नवादा। जिले मकें कौवाकोल थाने के योगाचक गांव के निकट बुधवार को मोटरसाइकिल ने बस में सीधी टक्कर मार दी ।जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया है । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है ।लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है ।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है ।ग्रामीणों ने बताया कि बस कौवाकोल से नवादा की ओर जा रही थी। इस बीच काफी रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने बस में सीधी टक्कर मार दी ।जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।इस घटना के बाद सड़क जाम के कारण यातायात बाधित हो गई है। जिस कारण दर्जनों वाहनों के यात्री फंसे हुए है। ग्रामीणों ने एसपी को फोन कर शीघ्र सड़क जाम हटाने तथा लाश उठाकर उसकी पहचान करने की भी मांग की है।
टिप्पणियां