दुश्मन के दाँत खट्टे करने के लिए इन्दिरा के पराक्रमी इतिहास को फिर दोहराये भारत- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, अमेरिकी राष्ट्रपति के बोल पर पीएम से मांगी जबाबदेही

दुश्मन के दाँत खट्टे करने के लिए इन्दिरा के पराक्रमी इतिहास को फिर दोहराये भारत- प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को यहां चौक स्थित एकता पार्क में पहलगाम में आतंकवादी हमले में निर्दोष शहीद किये गये पर्यटकों को कैण्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही उन्होनें अमर शहीद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं व लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता व देश की सार्वभौमिक सम्प्रभुता की मजबूती को लेकर सामूहिक संकल्प दिलाया। इंदिरा चौक पर निर्दोष भारतीय पर्यटकों की स्मृति में कैण्डिल जलाते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की आंखे नम हो उठी दिखीं। यहां उन्होने कहा कि आतंकवाद तथा दुश्मन के दांत खटटे करने के लिए भारत को इंदिरा गांधी के पराक्रमी इतिहास को फिर बेहिचक दोहराना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा बयान ने देशवासियों के मन में संशय को और गहरा कर दिया है। उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी के अजेय नेतृत्व में देश की जाबांज सेना ने दुनिया की बड़ी ताकतों से बेपरवाह होकर पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया था। उन्होनंे कहा कि बेगुनाह पर्यटकों की जघन्य हत्या के दोषी आतंकवादियों का सरपरस्त बने दुश्मन देश को लौह महिला वीरांगना इंदिरा गांधी के कार्यकाल की देश चाहता है कि फिर धमक दिखे। उन्होनें कहा कि अब सवाल यह बड़ा खड़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर मुददे पर भी अमेरिकी मध्यस्थता के प्रस्ताव पर यहां कुछ और बोल रहे हैं। वही उन्होने कहा कि इससे इतर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत और पाकिस्तान की एक समान तुलना कर व्यापार की धौंस देकर संघर्ष विराम का दुनिया भर में श्रेय ले रहें हैं। उन्होनंे कहा कि टंªप और मोदी के इस विरोधाभासी बयानों से अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि संघर्ष विराम और भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर पीएम मोदी देश की जनता के बीच सरकार का रूख साफ करें। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की सेना और देश के नागरिक आतंकवाद को जमींदोज करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार को आतंकवाद से पूरी तरह लड़ने के लिए विपक्ष का एकमुश्त समर्थन हासिल है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि संवैधानिक जबाबदेही को लेकर मोदी सरकार संसद का अविलम्ब सत्र बुलाकर सीमा पार से अब भी अनिश्चितता भरे माहौल को खत्म करने के लिए देश की एकजुटता का संदेश दे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयोजन ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बेलहा गांव पहुंचे। यहां ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज के संयोजन में भगवान जगदीश्वरनाथ मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। वहीं क्षेत्रीय दौरे में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर के सुजाखर गांव पहुंचकर विद्युत स्पर्शाघात से धर्मपाल वर्मा की हुई मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लखहरा में समाजसेवी डा0 रामलखन सिंह के भी आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय, विकास मिश्र, डॉ0 अमिताभ शुक्ल, डॉ0 निरंकार सिंह, दृगपाल यादव, डा0 वकील अहमद, आशीष उपाध्याय, रामकृपाल पासी, रोहित सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, गौरव केसरवानी, आशीष मोदनवाल, राकेश चतुर्वेदी, मोनू पाण्डेय, रामू मिश्र, पप्पू तिवारी, दिनकर पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, धीरेन्द्रमणि शुक्ला, दयाराम वर्मा, प्रभात ओझा, शिवकुमार साहू आदि रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां