हरदोई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

हरदोई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नाव पलटने से सात लोग डूब गये। चार लोगों को बचा लिया गया। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को बताया कि खैरुद्दीन चैन सिंह गांव का रहने वाला दिवारी लाल ने राम गंगा नदी के दूसरी ओर किनारे पर तरबूज की खेती कर रखी है। सोमवार शाम को वह परिवार के सात लोगों संग तरबूज तोड़कर नाव से वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान नाव पलट गई। इसमें दिवारी लाल, पत्नी सुमन, बेटी काजल, बहन निर्मला, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना, बेटा शिवम सवार थे। सभी पानी में डूब गये। किसी तरह दिवारी लाल, सुमन, निर्मला और काजल बच गए। सुनैना, शिवम और सोनिया का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गयी। देर रात में तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां