बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

जांच अभियान में 30 हजार राजस्व का हुआ वसूली बकाया जमा न करने पर जारी होगी आरसी

बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

चन्दौली। बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली और चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू किया गया है। मंगलवार को जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के माटीगांव में बिजलीं चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े बकाएदारों के 22 कनेक्शन काटे गए। जबकि 30 हजार रुपया राजस्व की वसूली हुई। वही सहरोइ में 44 बड़े बकायेंदारों को नोटिस जारी किया गया है। बिजलीं विभाग की कार्रवाई से गांव में खलबली मची हुई है।

विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार के निर्देश पर बिजलीं विभाग राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन लास रोकने के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान गांवो और कस्बों में बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर कनेक्शन काटा जा रहा है। और बिजलीं चोरी पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को माटीगाव में बिजलीं विभाग की टीम ने छापेमारी की इस दौरान बड़े बकाएदारों में शामिल कुल 22 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। वही 30 हजार रुपये की राजस्व की वसूली की गई। सहरोई में पच्चास हजार से अधिक के 44 बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है। IMG-20250513-WA0255एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि जांच अभियान लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर जेई इन्द्रजीत सिंह,अरूण कुमार राय,नोडल नवल कुमार,प्रवीन,सुनील सहित अन्य रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां