बिसापुर में खेल मैदान से तहसील प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

बिसापुर में खेल मैदान से तहसील प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

चन्दौली। जिले के सकलडीहा, तहसील क्षेत्र के बिसापुर में खेल मैदान पर पिछले लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था। इसकी शिकायत विपक्षि द्वारा की गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार अजीत सिंह ने पहुचकर बुल्डोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। अवैध अतिक्रमण गिराए जाने से गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा है।

बिसापुर गांव में 10बिस्वा जमीन खेल मैदान के नाम से दर्ज है।आरोप है कि इसपर तीन परिवार लंबे समय से कब्जा किए थे। शिकायत कर्ता इसकी शिकायत अधिकारियों से किया था। कार्यवाही न होने पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया। हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,तहसीलदार अजीत सिंह सहित राजस्व की टीम बिसापुर पहुचकर तीन परिवारों रामचन्द्र राम,भाईलाल राम और सुदामा राम का दो पक्का और एक कच्चा मकान बुल्डोजर से ध्वस्त कराया। अतिक्रमणकारियों का कहना था कि वह 70 सालों से इसपर घर बनाकर रह रहे है। हालांकि इसमे मजेदार बात यह है कि जो शिकायत कर्ता है। IMG-20250513-WA0129वह खुद बंजर जमीन पर कब्जा किया है। उसी बंजर जमीन में इन तीनो गरीब परिवारों को एक-एक बिस्वा आवंटन एसडीएम कुंदन राज कपूर ने किया। एसडीएम ने बताया कि जल्द इनलोगों को आवास मुहैया कराया जाएगा। हालांकि बुल्डोजर चलने से तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। पंचायत भवन में इनलोगो का सामान रखवाया गया। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच

गया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां