डीएम ने मई का वेतन अग्रिम आदेश तक आहरित करने पर लगाई रोक।
संत कबीर नगर, 13 मई 2025(सू0वि0)। शासन द्वारा जनपद संतकबीरनगर में गेहूँ खरीद का लक्ष्य 24000 मी०टन निर्धारित किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रू0 प्रति कु० निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 48 क्रय केन्द्र सक्रिय है जिसमें से खाद्य विभाग के 22. पी०सी०एफ० के 22, मण्डी समिति के 01 एवं भा०खा०नि० के 03 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है। जनपद को आवंटित गेहूँ खरीद लक्ष्य 24000 मी०टन के सापेक्ष दिनांक 09.05.2025 तक कुल 2851.20 मी0टन (11.88 प्रतिशत) गेहूँ की खरीद हुई है। जनपद में खाद्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य 11000 मी०टन के सापेक्ष 2161.00 मी०टन (19.65 प्रतिशत), पी०सी०एफ० को निर्धारित लक्ष्य 11000 मी०टन के सापेक्ष 470.30 मी०टन (4.28 प्रतिशत) कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्धारित लक्ष्य 500 मी०टन के सापेक्ष 176.05 मी०टन (35.21 प्रतिशत) एवं भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित लक्ष्य 1500 मी०टन के सापेक्ष 43.90 मी०टन (2.93 प्रतिशत) खरीद की गयी है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा गेहूँ खरीद की समीक्षा की गयी। जिसमें जनपद में कार्य में शिथिलता एवं प्रदेश के लक्ष्य के सापेक्ष अत्यधिक कम गेंहू खरीद करने के कारण खाद्य विभाग के समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० एवं सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक (सह०) सन्तकबीरनगर का माह मई 2025 का वेतन अग्रिम आदेश तक आहरित करने पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगा दी गयी है।
टिप्पणियां