एंटी करप्शन टीम ने वन दारोगा को 6500 रु की रिश्वत लेते पकड़ा
ललितपुर। आढ़तिया जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र उत्तम चन्द्र जैन निवासी-354/5 सिविल लाइन की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने वन दरोगा राजकुमार तिवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार जैन की जैन ट्रेडर्स के नाम से नवीन गल्ला मण्डी ललितपुर में आढ़त हैं जहां किसानों से क्रय किये गये महुआ अन्य जनपदों की मंडी में बेचने का काम होता है। आरोप है कि राजकुमार तिवारी ने महुआ फूल से लदे ट्रकों को बाहर जनपदों में भेजने के लिए टीपी परमिट के लिए 6500 प्रति ट्रक सुविधा शुल्क की मांग की। अन्यथा वन सम्पदा से लदे ट्रकों का चालान करने की धमकी दी। परेशान होकर जितेंद्र ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की। योजना बनाकर एंटी करप्शन टीम ने 13 मई को को वन दरोगा तिवारी को टीपी परमिट के एवज में निर्धारित सरकारी फीस के अतिरिक्त 6500/- रुपये रिश्वत लेते हुये कार्यालय प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर में पकड़ लिया। आरोपी वन दरोगा राजकुमार ग्राम मवैया पो० मेजा प्रयागराज, हाल निवासी ललितपुर है। दरोगा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
टिप्पणियां