ध्वस्तीकरण पर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मंडलायुक्त से की मुलाकात

सैकड़ों पीड़ितों ने सौंपा ज्ञापन

ध्वस्तीकरण पर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मंडलायुक्त से की मुलाकात

  • गरीबों के अधिकारों की सुरक्षा की मांग

बांदा। शहर के पुलिस लाइन चौराहा से क्योटरा चौराहा और जेल रोड तक प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने सोमवार को मंडलायुक्त चित्रकूट धाम से मुलाकात की। इस दौरान, शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों पीड़ितों और जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरीबों के अधिकारों का उल्लंघन और प्रशासन की पक्षपाती कार्रवाई पर चिंता जताई गई।

ज्ञापन में शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि पुलिस लाइन चौराहा से लेकर क्योटरा चौराहा और जेल रोड तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के व्सहं ज्मससपे बनाम ठडब् (1985) के फैसले और 13 नवम्बर 2024 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बिना पुनर्वास, सूचना और सुनवाई के किसी को उजाड़ना संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावशाली और रसूखदार लोगों के मकानों को छोड़ दिया गया, जबकि गरीबों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा गया। शालिनी ने यह भी कहा कि कई पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था, लेकिन फिर भी उनकी बस्तियां तोड़ी गईं।

ज्ञापन में काशीराम कालोनी, हरदौली में फर्जी निवासियों की जांच और सूची सार्वजनिक करने की मांग की गई। साथ ही, एडीएम राजेश वर्मा और एसडीएम अमित शुक्ला की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें पक्षपाती रवैया और तानाशाही का आरोप लगाया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में उमाकांत सविता, गरिमा सिंह पटेल, सद्दाम हुसैन, निशांत चक्रवर्ती, आदित्य गोस्वामी, श्रीराम प्रजापति, काशी प्रसाद याज्ञिक, बिहारी अनुरागी और अर्चना वर्मा शैलेंद्र  गुप्ता, धर्मेंद्र यादव,सीता, गुड़िया देवी,विमला, सखीना समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित  डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित 
    बिसौली। रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गर्ग, सचिव मुदित अग्रवाल एवं इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने डॉक्टर डे पर
सहसवान मे मनाया गया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
ओ लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई तक कारीगर, शिल्पकार एवं पाक कला विशेषज्ञ प्रदर्शनी हेतु करें आवेदन
कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं
पथराव के दौरान तीन युवको के तमंचा लहराने के वीडियो हुए थे वायरल
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पांच आरोपित गिरफ्तार