गोलबाजार में लगा वाटर कूलर महीनों से बंद, लोग परेशान

गोलबाजार में लगा वाटर कूलर महीनों से बंद, लोग परेशान

धमतरी। गोल-बाजार का एक वाटर कूलर महीनों से बंद पड़ा है। वाटर कूलर के बंद होने से यहां के व्यापारियों व क्रेताओं को गर्मी में ठंडा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। लोगाें ने बंद कूलर को चालू करने की मांग की है। नगर निगम क्षेत्र के गाेल बाजार में वाटर कूलर लगा है। इसका ठंडा पानी पूरा गोल-बाजार पीता है, लेकिन यह वाटर कूलर को बंद पड़े कई माह हो गए। इस वाटर कूलर को निगम द्वारा डायरेक्ट बोर के पाईप से जोड़ दिया गया है, इसका मतलब जब बोर चालू होगा तो ही वाटर कूलर से पानी मिलेगा। वह भी ताजा, ठंडा नहीं। ठीक उसी प्रकार उसी बोर के वाल्व को बनाने के बाद भी बैगा होटल के बाजू नल में आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। मोहम्मद फिरोज़ खान, सोनू साहू, संजय कुमार देवांगन, सुखीत सोनकर ने कहा कि गोल बाजार में धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांव से यहां खरीदी के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर व टेपनल को चालू किया जाए।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां