महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती करने वाले छह शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती करने वाले छह शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहीमपुर करीमपुर गांव में बीती पांच मई की रात परिवार को बंधक बनाकर की गई डकैती के मामले में पुलिस ने गिरोह की सरगना महिला समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में पीड़ित का भतीजा भी शामिल है। सभी शातिरों पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को बीस हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने दी।

बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में रहने वाली सोनम कटियार पति विपिन कटियार की मौत के बाद बेटी पलक और सास श्यामकली के साथ रहती हैं। बीती पांच मई को जब वह रात में सोने की तैयारी कर रहे थे तभी घर के अंदर एक महिला और एक पुरुष दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि वह उनके रिश्तेदार हैं। इतने में उनके उनके पीछे से चार अन्य बदमाश भी घुस आए। सभी ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर कहा कि घर में जो भी ज्वेलरी रखी है हमारे हवाले कर दो नहीं तो जान से मार देंगे।

बदमाशों ने सोने के नौ जोड़े बाले, छह अंगूठी दो सोने की चेन, चांदी की चार चूड़ियां, तीन जोड़ी पायल, एक कमर पेटी, 14 चांदी के सिक्के, तीन मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए। घबराई महिलाओं ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी के नेतृत्व में स्वाट टीम और थाना प्रभारी की टीम ने जाल बिछाते हुए इन सभी आरोपितों गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का सारा माल भी बरामद किया है। इसके अलावा आरोपितों के पास से चोरी में प्रयुक्त कार, चाकू और दो देसी तमंचे भी बरामद किए हैं।

पकड़े गए शातिर
गिरिजा उर्फ गुनगुन पुरैनी इस्माइलपुर थाना छर्रा अलीगढ़ ( सरगना )
पीयूष कटियार रहीमपुर करीमपुर थाना बिल्हौर कानपुर ( पीड़ित का भतीजा )
राजा उर्फ़ यशपाल चिरौली थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर
अंकुर उर्फ प्रवीण नंग्ला लन्ही थाना जसवंत नगर इटावा
रिंकू यादव उर्फ चीता बागी नंग्ला रामघाट बुलंदशहर
राजू यादव उर्फ रविंद्र नंग्ला खग्गू थाना गंगीरी अलीगढ़

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। इस अपराध में शामिल पीड़ित के भतीजे पीयूष ने पूछताछ में बताया कि उस पर काफी कर्ज था। इसलिए उसने इस घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां