बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, महिला गिरफ्तार

बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, महिला गिरफ्तार

बोकारो। सिटी थाना के कोऑपरेटिव कॉलोनी में 11 मई की रात हुई बुजुर्ग कलिका राय की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक महिला रूणा देवी को गिरफ्तार किया है। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने मंगलवार को बताया कि सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर हत्या का जांच करने का आदेश दिया था। एसआईटी टीम ने मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त लोढा एवं खून लगा हथियार भी बरामद किया गया। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस ने अविलम्ब घटना स्थल पर सत्यापन किया तो पाया कि कलिका राय अर्धनग्न अवस्था में मृत अपने बिस्तर पर पड़े हुए हैं, उनका चेहरा किसी भारी चीज से कुचा हुआ है। वहां काफी खून बहा हुआ है। जांच के क्रम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची से फोरेंसिक टीम आकर घटना स्थल से घटना से जुडे महत्वपूर्ण साक्ष्य को एकत्र किया। इसी क्रम में एसआईटी तकनीकी साक्ष्य और डॉग स्क्वाड के आधार पर रूणा देवी, पति नवल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महिला ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया और बताया कि कलिका राय की हत्या उसने ही की। आगे पूछताछ करने पर रूणा देवी बताया कि कलिका के घर में यह किरायादार के रूप में रहती है, इनका किराया बहुत दिनों से बकाया है, जिस कारण कलिका राय इनको हमेशा अपने कमरे में बुलाते थे और छेड़छाड़ एवं गलत हरकत करने का प्रयास करते थे। मना करने पर किराया चुकाने का दबाव बनाते थे। घटना से एक दिन पहले कलिका राय इनको मछली देने के बहाने से घर बुलाया था। इसी दौरान जब रूणा देवी के साथ गलत हरकर करने लगा तो यह किचन में रखा लोढ़ा लाकर कलिका के सिर और चेहरा पर मार कर हत्या कर दी एवं घर में ताला मारकर चाभी को बॉन्ड्री के बाहर फेंक दी। रूणा देवी के निशानदेही पर कलिका राय के घर का चाभी, हत्या में प्रयुक्त लोढा और खून लगा लोढ़ा को पुलिस ने बरामद किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां