सीमैप में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
लखनऊ। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं संगन्ध पौधा संस्थान मंगलवार को सीमैप के उत्सव हॉल में “ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस ” समारोह का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि, डॉ.भास्कर नारायण,निदेशक,सीएसआईआर-भारतीय,विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ, विशिष्ट अतिथि,आनंदी अग्रवाल,चेयरपर्सन,आईआईए, वीमेन इंटरप्रेन्योर सेल तथा डॉ.प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप,लखनऊ, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि सीमैप के प्रयासों से भारत निकट भविष्य में कई औषधीय और सुगंधित पौधों से निर्मित उत्पादों व तेलों का अग्रणी उत्पादक और निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने विज्ञान के कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया जो समाज में आर्थिक समृद्धि लाएगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे ऐसी तकनीकों पर काम करें जो किसानों और उद्योगों को आपस में जोड़ सकें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, आनंदी अग्रवाल, चेयरपर्सन, इंडस्ट्री एसोशिएस ऑफ इंडिया,-वीमेन इंटरप्रेन्योर सेल, दिल्ली, ने कहा कि टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा उदाहरण भारत का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसकी वजह से हम आज अपने घर में सुरक्षित बैठे हैं, जबकि हमारे देश की सीमा पर युद्ध चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें खुद को तकनीक के साथ लगातार बेहतर बनाना चाहिए।
टिप्पणियां