400 से अधिक भंडारों की निगरानी कर सफाई की
सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक, कचरा प्रबंधन पर जोर
लखनऊ। बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम लखनऊ ने “स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ” अभियान को नई ऊंचाई देते हुए विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर साफ-सफाई की समीक्षा की और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने जोन चार में विराम खंड-5 स्थित जीवन प्लाजा और आसपास के भंडारों का निरीक्षण किया। उन्होंने भंडारों के आयोजकों और क्षेत्रीय कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और नियमित कचरा उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने हजरतगंज चौराहे पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तथा जनपथ मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। जनपथ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तुरंत टीम बुलाकर ठीक करवाया गया। इसके बाद परिवर्तन चौक पर लगे भंडारे में पब्लिक टॉयलेट और कूड़ा निपटान हेतु आरसी बिन की व्यवस्था कराई गई।
हनुमंत धाम मंदिर का निरीक्षण भी इसी क्रम में हुआ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम के कंट्रोल रूम से शहर भर में लगे 400 से अधिक भंडारों की सफाई की मॉनिटरिंग की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने समर्पित भाव से कार्य करते हुए दिनभर क्षेत्रवार निगरानी रखी। इस बार नगर निगम ने “जीरो वेस्ट बड़े मंगल” की ओर कदम बढ़ाते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक और संगठित कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। सभी भंडारा आयोजकों से अपील की गई कि वे केवल बायोडीग्रेडेबल सामग्री का प्रयोग करें और दोना-पत्तल, गिलास आदि को निर्धारित डस्टबिन में ही फेंकवाएं।
निगम की ओर से नागरिकों से विशेष अपील की गई है कि वे भंडारा खाने के बाद अपने दोना-पत्तल व अन्य कचरे को डस्टबिन में ही डालें। सड़क, नालियों या सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाना न केवल स्वच्छता अभियान के विरुद्ध है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में “जीरो वेस्ट इवेंट्स” को बढ़ावा दिया जाएगा और आयोजनों में पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का पालन अनिवार्य किया जाएगा।
टिप्पणियां