सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर,30 अप्रैल 2005 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0) द्वारा सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/ पूर्व सैनिक एवं आश्रित/वीर नारियों का हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन किया गया एवं दिनॉक 27 मार्च 2025 को सम्पन्न हुई सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा/प्रगति पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सैनिक कल्याण का कार्यालय एवं अधिकारी आवास के प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि दिनाँक 01 मई 2025 को कार्यदायी संस्था के साथ बैठक है जिसमें जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी प्रतिभाग करें और यूपीसिडको के प्रतिनिधि से इसके जल्द से जल्द कार्य पूर्ण को निर्देशित किया जायेगा। शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक (मरणोपरान्त) के मूर्ति स्थापना हेतु बन रहे बेस के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसे भी जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पिछली बैठक के दौरान प्राप्त आवेदनों के समीक्षा/प्रगति पर चर्चा के बाद उपस्थित भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के तरफ से आज की बैठक में कोई आवेदन है तो उसे प्रस्तुत करने को कहे जिस पर भूतपूर्व सैनिक मनोज राय पुत्र काशी नाथ राय ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने जनहित में रोड एवं नाली निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध जिक्र किया है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बेलहर कला को निर्देशित किये कि समस्या का निराकरण जॉच कराके जल्द से जल्द निस्तारण करायें। हवलदार योगेन्द्र कुमार, सेना मेडल के तरफ से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होने ग्राम -घोरांग कालीमाता मन्दिर से ग्राम-कोड़ी तक खडन्जा या इन्टरलाकिंग लगवाने का जिक्र किया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा यह समस्या क्षेत्र पंचायत का जब भी क्षेत्र पंचायत की बैठक होगी तब इस प्रकरण पर विचार विमर्श करते हुए सुलझाया जायेगा ।
अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में पी.एम. सूर्यघर योजना, एम.एस.एम.ई. के अन्तर्गत ऋण योजना इत्यादि पर विस्तार से चर्चा किया। अन्त में किसी की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र या बिन्दु न होने पर भूतपूर्व सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र राजकुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), खलीलाबाद, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), मेंहदावल, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, पंचायतीराज, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/विधवाएं आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां