छेड़छाड़ के विरोध पर पिता को पीटा,छात्रा ने स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ा
By Harshit
On
लखनऊ। शोहदे से परेशान छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया। स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी रास्ते में रोककर गंदे कमेंट करता और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। शोहदे ने इसका विरोध करने पर मारपीट की। जिसमें छात्रा के पिता और दोस्त के चोट आई। ठाकुरगंज पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ दुबग्गा की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोचिंग और स्कूल जाते वक्त बालागंज के हरीनगर निवासी आयुष शुक्ला रास्ते में रोककर भद्दे कमेंट करता था। पढ़ाई के छूटने के डर से उसकी हरकतों को अनदेखा करती रही। जिसपर आयुष की हरकतें बढ़ती गई। यही नहीं किसी से मेरा नंबर लेकर फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसके चलते पढ़ाई छोड़कर स्कूल और कोचिंग जाना बंद करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक़ दुबग्गा की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोचिंग और स्कूल जाते वक्त बालागंज के हरीनगर निवासी आयुष शुक्ला रास्ते में रोककर भद्दे कमेंट करता था। पढ़ाई के छूटने के डर से उसकी हरकतों को अनदेखा करती रही। जिसपर आयुष की हरकतें बढ़ती गई। यही नहीं किसी से मेरा नंबर लेकर फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसके चलते पढ़ाई छोड़कर स्कूल और कोचिंग जाना बंद करना पड़ा।
जानकारी पर मंगलवार को पापा अपने दोस्त के साथ उसके घर गए। जहां आयुष ने परिजनों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों के चोट आई। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 09:00:58
कोलकाता । माध्यमिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार सुबह नौ बजे जारी किए जाएंगे। हमेशा की तरह, बोर्ड के अधिकारी प्रेस...
टिप्पणियां