पड़ोसी की पिटाई से दुखी छात्र ने लगाई फांसी
लखनऊ। मड़ियांव इलाके में पड़ोसियों की पिटाई से दु:खी 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए घर में बंधक बनाकर पीटा था। इसके बाद लड़के ने अपने घर की छत पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक़ आईआईएम रोड रायपुर मड़ियांव निवासी रितेश रावत (16) पुत्र सरोज रावत 9वीं क्लास का छात्र था।
पिता सरोज ने बताया- सोमवार रात करीब 1 बजे घर की लाइट चली गई। इसके बाद रितेश अपनी बहन शिवांगी के साथ घर के बाहर टहल रहा था। कुछ देर बाद शिवांगी घर आ गई और रितेश बाहर रुक गया। 20-25 मिनट बाद आसपास के लोगों से सूचना मिली कि पड़ोस में रहने वाला सत्येंद्र व उसके पिता और भाई ने मिलकर उनके बेटे रितेश की पिटाई कर रहा है।
सूचना पर घर पहुंचकर देखा तो उसका हाथ मोड़कर जमीन पर बैठाए हुए थे। इस पर मारने की वजह पूछी तो बोले कि घर में चोरी कर रहा था। केवल इतना ही कहा, लेकिन कोई भी चोरी का सामान नहीं दिखा पाए। इसके बाद बेटे रितेश को घर ले आए। उसके शरीर पर मारपीट के कई निशान थे। वह किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। एकदम गुमसुम हो गया था। फिर सब लोग सोने चले गए। सुबह जब उठे करीब 5 बजे घर की छत पर एंगल के सहारे फंसे से रितेश लटका मिला। आनन-फानन में उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता सरोज ने बताया आरोपी, चाचा के लड़के वीरेंद्र रावत से दोपहर के समय रितेश को मारने की बात कहे थे। जबकि कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी।
फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस का कहना है सतेंद्र उर्फ लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां