जलशक्ति राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, कहा – "एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं"

जलशक्ति राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, कहा –

बांदा। वृक्षारोपण जनअभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव (बाह्य सहायित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) व जनपद के नोडल अधिकारी पंधारी यादव, जिलाधिकारी जे. रीभा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनपद के ग्राम दुरेड़ी व अन्य स्थानों पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया।

ग्राम दुरेड़ी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण को जन सहयोग से एक जनांदोलन के रूप में अपनाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को दोहराते हुए कहा, "हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाएं और उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।"

उन्होंने बताया कि नदी-तालाबों के किनारों पर भी पौधारोपण कराया जा रहा है ताकि भूजल स्तर को बनाए रखा जा सके। "वृक्ष हमें न केवल शुद्ध वायु देते हैं, बल्कि जलस्तर संतुलित रखने में भी सहायक होते हैं। अब हर ब्लॉक में एक वन वाटिका विकसित की जा रही है, जिसे आगे चलकर ग्राम स्तर तक विस्तार दिया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत आठ नए वन क्षेत्रों की भी स्थापना की जाएगी।"

प्रमुख सचिव पंधारी यादव ने वृक्षारोपण के बाद पौधों के संरक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने सहजन जैसे उपयोगी वृक्षों के लाभ गिनाते हुए कहा, "हर पौधा अपने आप में अनमोल है। इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।" उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक ट्री-गार्ड व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं।

वरिष्ठ पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने कहा, "एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि औषधि, छाया और ईंधन जैसे बहुआयामी लाभ भी देते हैं।" उन्होंने जल संचयन व वृक्षारोपण को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पौध वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से इन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।

जिलाधिकारी जे. रीभा ने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण करते हुए पौधों के नियमित सिंचन और ट्री गार्ड लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी वृक्षों के महत्व के बारे में शिक्षित किया जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण की भावना बचपन से ही विकसित हो।

वृक्षारोपण कार्यक्रम मरौली झील के किनारे, ब्लॉक तिंदवारी सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी आयोजित हुआ। इस अभियान में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, डीएफओ अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी नमन मेहता, ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण कुमार सोनू, ग्राम प्रधान देवी दयाल सिंह व कार्यक्रम संचालक संजय काकोनिया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बाइक लुटेरों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार बाइक लुटेरों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
पानीपत। पानीपत पुलिस ने रिफाइनरी के नजदीक युवक से हथियार के बल पर बाइक लूट करने के आरोपियों को अवैध...
नहीं माने परिजन, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव
धोखे से मोबाइल पोर्ट कर 3.73 लाख की निकासी करने वाला साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
11 जुलाई को बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में चार सौ दिव्यांगजनो को होंगे उपकरण वितरित
एसएसपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण 
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीआईजी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन