लेप्रोस्कोपिक विधि से हुआ गॉल ब्लैडर पथरी आपरेशन
आउट रीच प्रोग्राम के तहत स्टाफ और रेजिडेंट्स को दी ट्रेनिंग
लखनऊ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में डॉक्टर समीर मिश्रा प्रोफेसर ट्रामा सर्जरी के गाइडेंस में डॉक्टर आनंद मिश्रा के द्वारा लेप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर पथरी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया ।
प्रो समीर मिश्रा ने ,वाईस चांसलर केजीएमयू प्रो सोनिया नित्यानंद के आउट रीच प्रोग्राम और प्रमुख सचिव पार्थ सेन सारथी शर्मा के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट के तहत मंगलवार को डॉ एसपीएम सिविल हॉस्पिटल में स्टाफ और रेजिडेंट्स को ट्रेनिंग दी ।
ये ट्रेनिंग डॉ एसपीएम सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुनील भारती,एडी डॉ जीपी गुप्ता और सीएमएस डॉ राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पादित हुआ। सर्जरी टीम में सर्जन डॉ समीर मिश्रा, डॉ आनंद मिश्रा, रेसिडेंट डॉ आदिल,डॉ सचिन, एनेस्थेटिक डॉ एस के सिंह रेजिडेंट डॉ शुभी ओझा और ओ टी स्टाफ सुदेश जी,सिस्टर मीनकार,सिस्टर किरन,सिस्टर सविता, सिस्टर रितु शामिल रहे।
टिप्पणियां