बड़ी शर्म की बात है...सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कोई अधिकारी नहीं आया !

एलडीए में कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष का छलका दर्द

बड़ी शर्म की बात है...सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कोई अधिकारी नहीं आया !

  • एलडीए वीसी,सचिव सहित विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे

लखनऊ। एलडीए मुख्यालय में तैनात विभिन्न कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान उनके अधीनस्थ एवं सहयोगी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की विदाई के लिए समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधीनस्थ और सहयोगी कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी कर्मचारी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं था। वहीं सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी मौके पर आये हुए थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एलडीए के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह का इस दौरान दर्द छलक उठा। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी,उनके परिवारों सहित अधीनस्थ और सहयोगी कर्मचारियों के सामने वह अधिकारियों को कोसते नजर आये।

दरअसल,बुधवार एलडीए कार्यालय में तैनात जेई,सेक्शन ऑफिसर सहित सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं इन अधिकारियों के सेवानिवृत्ति पर सहयोगी और अधीनस्थ कर्मचारियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन एलडीए के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम चार बजे के करीब आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जेई,बाबू शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों और उनसे जुडी यादों के लिए सभी भावुक नजर आ रहे थे। कर्मचारियों द्वारा विभाग में किये गए कार्यों और अन्य कर्मचरियों को किये गए सहयोग की यादें भी ताजा हो रही थी।

 कार्यक्रम का संचालन एलडीए के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार कर रहे थे। इस दौरान वह अत्यंत भावुक तब हो गए जब कोई भी अधिकारी कांफ्रेंस हॉल में मौजूद नहीं था। आरोप है कि अधिष्ठान अधिकारी सोमकमल सीताराम यह सब काम देखते हैं,बावजूद इसके वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सभी कर्मचारी आपस में गुफ्तगू करते नजर आये कि पूरी जिंदगी एलडीए में अधिकारियों के दिशा निर्देश पर काम किया,उनके आदेशों का पूरा पालन किया लेकिन जब सेवानिवृत्ति का समय आया तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। 

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर कई बार आवाज उठा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि इस कार्यक्रम के कोई अधिकारी नहीं आया। हलांकि खरी-खोटी बातें एलडीए में फैलते ही अपने सीट पर बैठे अनुसचिव बलराम कॉन्फ्रेंस हॉल में दौड़े चले आये और सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

यह हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में जोन दो के प्रवर्तन सेक्शन के जेई सुशील कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी रेरा सेक्शन में तैनात सेक्शन अफसर मोहम्मद ओवैस, लेखा विभाग के रिकार्ड सेक्शन की लोवर डिवीजन असिस्टेंट सुमैरा रब्बानी, अनुरक्षण सिविल कार्यालय में तैनात चौकीदार मोहन सिंह,नजूल सेक्शन में तैनात चौकीदार अशोक कुमार रावत, प्रवर्त्तन दल प्रभारी सेक्शन में तैनात गैंगमैन मुसाफिर वर्मा,अकाउंट सेक्शन में तैनात सहायक अनूप शामिल हैं।  

अनुरक्षण विभाग सिविल ने पेश की मिसाल
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के मामलों में अनुरक्षण विभाग सिविल ने मानवता की मिसाल पेश की है। इस सेक्शन से सेवानिवृत्त हुए चौकीदार मोहन सिंह को पवित्र गीता देकर ससम्मान विदाई मिली। इस दौरान चौकीदार के वरिष्ठ कर्मचारियों ने माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह के रूप में राधा कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया। इस दौरान जेई विकास वर्मा,अवर सहायक निखिल कनौजिया एवं कार्यालय में तैनात सौरभ कमल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
सीतापुर। जिले के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल एडोटोरियम में तीन दिवसीय वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का...
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप 
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भयानक आंधी-बारिश
नुकसानदायक साबित हो सकती है शरीर में हो गई है विटामिन बी12 की कमी