डिप्टी सीएम ने 50 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय का किया लोकार्पण
चंदर नगर के लोगों के समीप पहुंची स्वास्थ्य सुविधाएं
By Harshit
On
- प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री
- महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा.दीपा त्यागी ने सभी का जताया आभार
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी के लोगों के लिए चिकित्सालय की एक कड़ी और जोड़ दी गयी है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आलमबाग के चन्दर नगर में 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस संयुक्त चिकित्सालय के खुलने स्थानीय लोगों में खुशी की लहर फैल गयी। अब लोगों बड़े अस्पताल में चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने वीडियो कान्फ्रेसिन्संग के माध्यम से उन्नाव ब्लॉक-बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, जनपद कन्नौज में 2 सीएचसी उर्मदा एवं समधन, उन्नाव की रसूलपुर एवं शमली की जसाला तथा हापुड़ की सिखैड़ा सीएचसी को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा लोकार्पण एवं जनता को समर्पित किया।
वहीं उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिये प्रतिबद्ध है और सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुॅचे। उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस चिकित्सालय का पूर्ण से उपयोग करें। बता दें कि यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनता को हिदायत देते हुए कहा कि बुखार हो तो पाले नहीं, तत्काल अस्पताल आयें और चिकित्सक से जॉच एंव उपचार करायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक रोगियों को खोजकर देश में पहचान कर प्रथम स्थान बनाया जो कि देश के कुल टीबी मरीजों का 25 प्रतिशत है। उन्होंने टीबी कार्यक्रमों को सराहा और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिलो को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में टीबी केस में 85 प्रतिषत ज्यादा कमी लाने वाले जनपदों में एटा, सम्भल, शामली को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
इसके अलावा वर्ष 2022 में 40 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो जालौन, पीलीभीत एवं मुजफरनगर को रजत पदक तथा, 20 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो बलरामपुर, हापुड़ कौशाम्बी, उन्नाव एवं सोनभद्र कांस्य पद देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव, रंजन कुमार द्वारा डिजीटल मशीन की उपयोगिता एवं टेली कन्सलटेशन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. दीपा त्यागी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
लोकार्पण के दौरान परिवार कल्याण, महानिदेशक डा बृजेश राठौर, महानिदेशक प्रशिक्षण डा. शैलेश श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा उपचार डा.केएन तिवारी, स्टेट ट्यूबरकुलोसिस आफिसर डा शैलेन्द्र भट्नागर, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएन यादव, भाजपा युवा नेता नीरज सिंह,चन्दर नगर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एके सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक डा.अनिल कुमार दीक्षित एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केडी मिश्रा, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेण्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां