अब सभी के लिए लॉन्च हुआ गूगल का एआई सर्च मोड, लॉगिन की जरूरत नहीं
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने मंगलवार को भारत में सभी यूजर्स के लिए अपने Search में AI Mode को पूरी तरह से लॉन्च करने की घोषणा की। अब तक यह सुविधा केवल उन भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध थी जो Search Labs में रजिस्टर्ड थे, लेकिन अब इसे सभी के लिए ओपन कर दिया गया है।
गूगल ने इस फीचर को डेस्कटॉप इंटरफेस और एंड्रॉयड व iOS के गूगल एप के जरिए उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही, भारत में अब यह AI-आधारित सर्च सुविधा पूरी तरह से रोलआउट हो चुकी है। खास बात यह है कि Gemini AI से संचालित यह फीचर अब Google Lens के साथ भी इंटीग्रेट किया जा रहा है।
अब सभी को मिलेगा AI Mode का फायदा
गूगल ने बताया कि भारत में AI Mode के शुरुआती संस्करण को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही, जिसके बाद कंपनी ने इसे सभी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया। अब इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Search Labs में साइन-अप की जरूरत नहीं होगी, हालांकि यूजर्स को अपने Google अकाउंट में लॉगिन रहना जरूरी है, यह फीचर इन्कॉग्निटो मोड या लॉगआउट स्थिति में काम नहीं करता।
क्या-क्या कर पाएंगे यूजर्स AI Mode के जरिए?
हालांकि इस नए रोलआउट के साथ कोई अतिरिक्त नई सुविधाएं नहीं जोड़ी गई हैं, लेकिन अब आम उपयोगकर्ता भी वही सारे फीचर इस्तेमाल कर सकेंगे जो अब तक सिर्फ Search Labs यूजर्स को मिल रहे थे।
मोबाइल पर: गूगल एप या गूगल सर्च विजेट में एक नया आइकन दिखाई देगा, जिसमें मैग्निफाइंग ग्लास और एक चमकता तारा का निशान होगा। इसे टैप करते ही AI Mode खुल जाएगा
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 07:47:21
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया...
टिप्पणियां