मलमलिया कांड में शामिल 7 आरोपियों को एसटीएफ व सिवान पुलिस नें किया गिरफ्तार
ज़हरीली शराब से उत्पन्न हिंसा और वर्चस्व को लेकर तीन लोगों की हो गई थी हत्या व कई हुए थे ज़ख़्मी
On
हिंसा बर्दाश्त नहीं, क़ानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीजीपी

पटना ( अ सं ) । सिवान के मलमलिया में ज़हरीली शराब से उत्पन्न हिंसा और वर्चस्व को लेकर दो गुटों में बीच मारपीट में तीन लोगों की मौत की घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया था । डीजीपी विनय कुमार ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को पीछे लगा दिया और सिवान एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया था । डीजीपी का आदेश मिलते ही एसटीएफ और गठित स्पेशल टीम एक्टिव हो गई और ताबड़तोड़ रेड शुरू कर दिया । घटना में शामिल 7 बदमाशों को एसटीएफ व गठित स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । इसमें सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दीपक कुमार, रुपेश कुमार, अकबर अली अंसारी, मेराज हुसैन, अजय प्रसाद, अभिमन्यु सिंह शामिल है । घटना में अन्य शामिल लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
मालूम हो की मलमलिया में पूर्व में ज़हरीली शराब को लेकर विवाद चल रहा था दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई । इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी ।इसमें कन्हैया सिंह, मुन्ना सिंह रोहित कुमार शामिल है एवं कई लोग और ज़ख़्मी हुआ था । मलमलिया कांड को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था वहीं सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं ने भी घटनास्थल का दौरा किया था । पुलिस- प्रशासन से मांग किया था की दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएं ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां