नारायणगढ़ में बदहाल सड़क पर बीमार महिला को झोले में लेकर जाना पड़ा अस्पताल, प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

नारायणगढ़ में बदहाल सड़क पर बीमार महिला को झोले में लेकर जाना पड़ा अस्पताल, प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

पश्चिम मेदिनीपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक के नारायणगढ़ 2 नंबर ग्राम पंचायत के सानदेउली गांव से एक बेहद संवेदनशील तस्वीर सामने आई है। भारी बारिश के बीच गांव की बदहाल सड़कों के कारण एक बीमार महिला को झोले में कंधे पर टांगकर मुख्य सड़क तक ले जाया गया। बुधवार को घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव में प्रदेश करने वाली मुख्य सड़क सामने के लगभग 700 मीटर का हिस्सा इस कदर जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। अगर कोई बीमार पड़ता है, तो उसे कंधे पर झोले में लेकर अस्पताल तक पहुंचाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता।

सानदेउली गांव की रहने वाली वर्षीय सरस्वती सामट (65) को दिल की बीमारी है और वह लंबे समय से इससे पीड़ित हैं। हाल ही में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन गांव से अस्पताल तक ले जाने का कोई साधन नहीं था, क्योंकि लगातार बारिश के कारण रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। अंततः उन्हें झोले में लटकाकर गांव से मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से अस्पताल ले जाया गया।

घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है। स्थानीय निवासी नान्टू पूइला ने कहा कि हम यहां करीब 25 परिवार रहते हैं, सभी अनुसूचित जाति के हैं। हमने जिलाधिकारी से लेकर बीडीओ तक, एसडीओ से लेकर पंचायत प्रधान तक सभी को इस सड़क की हालत की शिकायत ई-मेल के जरिए और व्यक्तिगत रूप से दी है। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। हालात ऐसे हैं कि साइकिल और बाइक भी इस रास्ते से नहीं जा सकते। अगर कोई बीमार हो जाता है, तो उसे कंधे पर उठाकर ही ले जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार
चंडीगढ़। यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला...
बाइक लुटेरों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
नहीं माने परिजन, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव
धोखे से मोबाइल पोर्ट कर 3.73 लाख की निकासी करने वाला साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
11 जुलाई को बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में चार सौ दिव्यांगजनो को होंगे उपकरण वितरित
एसएसपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण 
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीआईजी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश