लग्जरी कार के धक्के में पांच घायल, चार वाहन क्षतिग्रस्त
सिलीगुड़ी । एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों के घायल हो गए जबकि चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सिलीगुड़ी स्टेशन फीडर रोड (एसएफ रोड) पर घटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक सड़क किनारे कार लगाकर उतरने के दौरान अनजाने में एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार रफ्तार पकड़ ली और एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान पांच रहगीर भी घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। बाद में गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़ लिया। कार में तोड़फोड़ शुरू हो गई। इस बीच चालक की ओर से बोलने आए एक व्यक्ति की भीड़ से बहस हो गई। गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बाद में आरोपित चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियां