किशोरी से दुष्कर्म की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

14 नवंबर को मुंबई में बालिका को अकेली पाकर दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

किशोरी से दुष्कर्म की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  • पुलिस से बचने के लिए मुंबई से भागकर आ गया था मिजार्पुर
  • एसटीएफ व मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से दबोचा

लखनऊ। एसटीएफ यूपी व मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट पुलिस कमिश्नरेट महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा थाना मीरा भाईंदर वसई विरार पर 15 नवंबर को पंजीकृत मुकदमा में पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विशाल कन्नौजिया को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

14 नवंबर को थाना मीरा भाईंदर वसई विरार क्षेत्रान्तर्गत नौ वर्षीय बालिका से हुए जघन्य दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में थाना मीरा भाईंदर वसई विरार पर 15 नवंबर को मुकदमा पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ था। स्थानीय पुलिस की विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर विशाल कन्नौजिया पुत्र रामकुमार कन्नौजिया निवासी ग्राम बारीपुर बरेनी थाना कंछवा मिजार्पुर द्वारा घटना कारित करने की बात प्रकाश में आयी, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त के अपने गांव जनपद मिजार्पुर व आसपास के जनपदों में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एसटीएफ यूपी से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी  को विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अभियुक्त विशाल कन्नौजिया को वाराणसी के थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेट फार्म नंबर 9 के तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने भाई व पिता के साथ काफी समय से मुम्बई में रहता था तथा कम्प्यूटर पार्ट्स के डीलवरी का कार्य करता था। 14 नवंबर को रास्ते में सुनसान जगह पर नौ वर्षीय नाबालिग बालिका को अकेला पाकर इसने दुस्साहसिक ढंग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही यह लगातार फरार चल रहा था और लुकछिप कर अपने गांव मिजार्पुर व वाराणसी के आसपास में रहता था। गिरफ्तार उक्त अभियुक्त को थाना कैण्ट वाराणसी में दाखिल करते हुये न्यायालय वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्रवाई मीरा भइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां