सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे

सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे

संत कबीर नगर ,09 जुलाई 2025, खलीलाबाद  संत कबीर नगर *  खलीलाबाद इकाई के महामंत्री कामरेड नीरज यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बीमा कर्मचारियों का वेतन , एफडीआई, भर्ती धोखा और श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ युद्धघोष है ।
सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर थे । यह संघर्ष सरकार की  "जनविरोधी नीतियों" के खिलाफ है। जीडी आईयू के संयुक्त मंत्री कामरेड शशांक त्रिपाठी ने सभा को संभोभित करते हुए  कहा की यह सरकार *राष्ट्रीय संपत्ति बेचने, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और श्रमिकों को आधुनिक गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही हैं। कामरेड गोपाल शरण पाठक ने सभा में कहा की 
1. 100% FDI का तत्काल रद्दीकरण हो– विदेशी पूँजी को राष्ट्रीय बचत पर कब्जे की इजाज़त नहीं!  
2.  रिक्तियों पर त्वरित भर्ती– युवाओं के साथ छल बंद हो!   कामरेड महबूब अली अंसारी ने अपने संबोधन पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली– NPS धोखे से सेवानिवृत्तों को मुक्ति दी जाये और श्रम विरोधी कानून वापसी– 70 घंटे सप्ताह की गुलामी अस्वीकार है । सयुक्त मंत्री कामरेड राहुल पाठक ने कहा कि सार्वजनिक बीमा निजीकरण रोक– LIC समेत राष्ट्रीय संपत्तियाँ बचाने पर कार्यवाही करने की माँग की ।

कामरेड सौम्या मिश्रा और अनुपमा गुप्ता ने 09जुलाई को देशव्यापी 
हड़ताल के संदर्भ में कहा की इस दिन देश के 15,000+ बीमा कार्यालय पूर्ण बंद थे । LIC, GIC और चारों सार्वजनिक कंपनियों में कार्य ठप था । अंत में कामरेड अशोक कुमार राय ने कहा कि यह जनता से आह्वान  किया जाता है की 
यह संघर्ष सिर्फ कर्मचारियों के लिए नहीं! FDI का मतलब है आपकी बीमा पॉलिसियों पर विदेशी कब्जा। भर्ती रोक आपके बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना रही है। 70 घंटे सप्ताह प्रस्ताव हर कामकाजी को जीवन नरक में धकेल देगा। सभी लोग  हमारे साथ खड़े हों – यह देश बचाने का अवसर है!  इस सभा में कामरेड महेंद्र सिंह का पवन कुमार , का जगदीश प्रसाद , का धर्मेंद्र ,का अमित कुमार , का धनेश कुमार , का हितेश भट्ट और का अदिति मिश्रा भाग लिए ।
खलीलाबाद

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां