करोड़ो रूपये खर्च कर बनाये गये स्मार्ट रोड के फुटफाथ बने कार पार्किंग
फ़िरोज़ाबाद, नगर को सुन्दर एवं स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से सुभाष तिराहे से रेलवे स्टेशन तक करोड़ो रूपये की लागत से स्मार्ट रोड बनाया गया है जिसके दोनों साइडों के फुटफाथो पर कार पार्किंग एवं खान-पीन का सामान बेचने वालों ने कब्जा कर रखा है
सुहाग नगरी को सुन्दर बनाने के लिये नगर निगम द्वारा करोड़ो रूपये के बजट द्वारा विकास कार्य कराये गये है, जिसमे सुभाष तिराहे से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट रोड बनबाया गया था, लेकिन इस स्मार्ट रोड के लिये बनाये गये फुटफाथो पर सुभाष तिराहे के समीप से कर्बला की पुलिया तक खाने- पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वही बुधवार को नगर निगम के मुख्य द्वार से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तो बने फुटफाथ पर कार स्वामियों ने पार्किंग बना ली, जब कि यह बनाये गये फुटफाथ पैदल चलने वालों के उपयोग के लिये बनबाये जाते है। जिससे रोड पर चलते समय कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न बने। लेकिन स्मार्ट सिटी में बने यह स्मार्ट फुटफाथ कार, मोमोज , नान रोटी सहित खाने पीने की अन्य वस्तु की बिक्री करने वालो के उपयोग के लिये बनबाये गये है।
जब इस सम्बन्ध में जानकारी के लिये नगर निगम के नगर आयुक्त ऋषिराज से मोबाइल पर जानकारी चाही तो उनका फोन नही उठा।
टिप्पणियां