हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।

हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।

संत कबीर नगर ,09 जुलाई 2025 (सू0वि0)।* राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास/प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद में पवित्र त्रिवेणी (पीपल, बरगद तथा नीम) का वृक्ष लगाकर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’’ थीम पर आधारित वृक्षारोपण जन अभियान-2025 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा मौलश्री एवं विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान द्वारा मौलश्री का पौधा, जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा महोगनी, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा रीठा का पौधा एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने कुसुम का पौधा व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा आम का पौधा व माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आशाराम द्वारा रीठा का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालया की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को एक-एक पेड़ देकर एक पेड मॉ के नाम लगाने हेतु प्रेरित किया। 
 प्रभारी मंत्री ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम-2025 के शुभारंभ के पश्चात आयोजित गोष्ठी में भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओ, अधिकारी/ कर्मचारीगणों एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0’’ थीम पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी वृहद पौध रोपण जन अभियान कार्यक्रम का आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्ग दर्शन पर प्रदेश के समस्त जनपदों में शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में आज जनपद में वन विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत आज 3046600 पौधा रोपित किया गया।
उन्होंने स्वंय को जनपद संत कबीर नगर का प्रभारी मंत्री होने पर गर्व महसूस करते हुए जनपद के चौमुखी विकास में प्रशासन द्वारा विकास कार्यक्रमों को धरातल पर लागू किये जाने एवं जनपद में कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में पुलिस प्रशासन की सराहना किया।  मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी  जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासन एवं जनपद के छात्र-छात्राओं, युवाओं तथा मीडिया कर्मियों का हार्दिक अभिनन्द करते हुए सभी से वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अधिक से अधिक पौधो का रोपण करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को साकार करने तथा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में वन विभाग सहित सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधो को रोपित करें और भारत माता को हरा-भरा और समृद्ध बनाने के लिए जनपद के नागरिकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के अनुकूल वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, हमारे लगाए गए वृक्षों का लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी उठाएगी। इसलिए समाज के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं।
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्द करते हुए कहा कि हम सब को ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ पर लगाने का संकल्प लेना है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति विशेष रूप से उत्साहित करते हुए कहा कि आप सब इस देश के भविष्य है और हमसब मिल कर आज अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिससे हम अपनी आने वाली पीड़ियों को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वस्थ पर्यावरण दे सकें। विधायक  ने वृक्ष को जीवन के लिए प्रकृति का उपहार बताते हुए कहा कि वृक्षों के कारण ही पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है। हम सभी को वृक्षों की महत्ता एवं उपयोगिता को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इस एतिहासिक कार्य के लिए विधायक ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के पवित्र सोच की प्रसंशा कियाा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महा अभियान का संकल्प पूरा करने के लिए जन समुदाय का साथ एवं सहयोग नितान्त आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण के समृद्ध एवं संतुलन के लिए वृक्षारोपण अभियान में सभी से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।
 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने इस अवसर पर जनपद को हरा-भरा, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु जनपद वासियों से अधिक से अधिक वृक्षरोपण करने की अपील किया और कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ दूसरे लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करे। उन्होंने प्रशासन को वृक्षारोपण कार्य में सकारात्मक भाव से अपनी भूमिका का निर्वहन करने पर धन्यवाद एवं बधाई दिया।
उन्होंने सभी आगन्तुको का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्द करते हुए इस वर्ष की थीम ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0’’ को साकार करते हुए सभी से वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने तथा कम से कम एक-एक वृक्ष रोपित करने का अहृवान किया। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद वृक्षो को संरक्षित करने पर भी बल दिया।
इसी क्रम में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह ने नाथनगर विकास खण्ड अन्तर्गत अम्मादेई में हरिशंकरी पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान-2025 का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने कुआनो नदी के तट पर स्थित शवदाह गृह परिसर में हरिशंकारी पौधों का रोपण करके अभियान को गति दिया। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही पौधों के समुचित रख रखाव का भी दिशा निर्देश दिया। 
मण्डलायुक्त ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने हरिशंकरी पौधों की पौराणिक और वैज्ञानिक विशेषताओं की भी ग्रामीणों को जानकारी दिया। उन्होंने पौधों को संरक्षित करने पर जोर देते हुए ग्राम पंचायत में पिछले साल लगाए गए पौधों के प्रगति का भी जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक शिक्षा के स्थिति की भी जानकारी लिया। 
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, पी0डी0 विजयन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरूण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 संतोष चन्द्र, रेन्जर प्रीति पाण्डेय, डिप्टी रेन्जर मनीष कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक, छात्र/छात्राएं एवं जनसामान्य आदि उपस्थित रहे। 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां