पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या, सेवादार घायल

 पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या, सेवादार घायल

फतेहपुर। जिले में मंगलवार को पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई और सेवादार को घायल कर दिया गया। नाजुक हालात में उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए ।

थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बेलंदा गांव में बालाजी मंदिर है। यहां पर बिलंदा निवासी कृष्ण गोविंद तिवारी उर्फ धुन्ना (65) करीब 20 साल से पुजारी थे। उनके साथ गांव का अवधेश प्रजापति भी सेवादार के रूप में रहता था। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह ग्रामीण राजू पासवान मंदिर पहुंचे तो देखा कि बरामदे में चारपाई पर पुजारी का शव पड़ा हुआ है। सेवादार अवधेश घायल अवस्था में पड़ा था।

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान पता चला है कि किसी ने पुजारी की ईंट से सिर पर वार कर हत्या की है। सेवादार घायल है। पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां