एनईआर पर्यावरण दिवस पर थीम मनायेगा
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण थीम के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों व पार्को तथा अनुरक्षण डिपों में पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ जं0 स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम आदित्य कुमार की अध्यक्षता में एडीआरएम (परिचालन), एडीआरएम (इंफ्रा) व शाखाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्वाह्न 9 बजे भूमि पुर्नस्थापना, भूमि संरक्षण को बढ़ावा, जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को जागरूकता के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी तथा इसके साथ ही स्टेशन पर पर्यावरण प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, कपड़े के थैले का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में डीआरएम द्वारा स्वच्छता प्रभात फेरी को फ्लैग ऑफ किया जायेगा।
रेलवे बोर्ड, पूर्वोत्तर रेलवे को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा। विगत वर्ष 2023 में भारतीय रेलवे में चलाये गये स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मुख्यालय स्तर पर दिन-प्रतिदिन स्वच्छता मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
टिप्पणियां